रुड़की/संवाददाता
समाजसेवा करना और उसके लिए अन्य लोगों को प्रेरित करना दोनों ही पूण्य का कार्य होता है। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए सीपीयू रुड़की में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार एवं कॉन्स्टेबल सुभाष डबराल ने गणेशपुर, नगर निगम नया पुल, नेहरू स्टेडियम, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर गरीब, असहाय एवं दिव्यांग व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कंबल एवं उनके खाने हेतु भोजन का वितरण की व्यवस्था की। जहाँ शहर के लोग अक्सर सीपीयू को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते रहते थे, आज उनके द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा भी की गई। साथ ही सभी लोगों ने सीपीयू की होंसलाफ़जाई करते हुए इस पुनीत कार्य हेतु उनका आभार जताया। लोगों ने बताया कि अक्सर लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने वाली सीपीयू का आज मानवता से परिपूर्ण दृश्य देख लोग भावुक हो गए।