रुड़की/संवाददाता
72वां गणतंत्र दिवस रुड़की नगर में बड़ी धूम-धाम तथा हर्षल्लास के साथ मनाया गया। नगर का मुख्य कार्यक्रम बीटी गंज (सुभाष गंज) में हुआ, जहां मेयर गौरव गोयल ने ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सुभाष गंज में हुए इस सार्वजनिक कार्यक्रम में स्वच्छता एवं राष्ट्रीय एकता की भी शपथ दिलाई गई। मेयर गौरव गोयल ने सभी नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अमर शहीदों एवं वीरांगनाओं द्वारा जो कुर्बानी देश को आजाद कराने में दी गई उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आज हमें उन वीर जवानों एवं असंख्य शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए, जिनकी बदौलत आज हम आजादी की खुली सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1950 को 26 जनवरी के दिन भारतीय संविधान लागू किया गया और आज हम स्वतंत्र होकर अपने भारतवर्ष के वीर सपूतों को नमन कर रहे हैं। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि एक वर्ष के अल्पकाल में उनके द्वारा बेहतर विकास कार्य कराये गये हैं। उनका प्रयास है कि उनके रहते नगर निगम क्षेत्र का बेहतर विकास हो तथा नगर के तमाम छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान हो। उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की कि वह नगर के विकास में अपना सहयोग दे। नगर विधायक प्रदीप बत्रा तथा देशराज कर्णवाल ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज पूरा देश हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश एवं नगर के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं तथा विकास की गति बढ़ाई है। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के संचालन में हुए कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी, पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बाडी, सुभाष सरीन, पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक, पंडित रमेश सेमवाल ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में दर्जनों प्रमुख लोगों को नगर में उनकी समाज सेवा के लिए मेयर गौरव गोयल द्वारा शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.आशीष गुप्ता, डॉक्टर संजय कंसल, डा. महेश खेतान, पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी, नवीन कुमार जैन एडवोकेट, कलीम खान, माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,अजय टांक, दिनेश पहलवान, सावित्री मंगला, डॉक्टर राकेश त्यागी, कुंवर नागेश्वर, रश्मि चौधरी, पंडित राजकुमार दुखी, सुशील त्यागी, पार्षद डॉ. नवनीत शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार, चारुचंद्र, शक्ति राणा, नितिन त्यागी, आशीष अग्रवाल, पूनम देवी, मोहसिन अल्वी, बेबी खन्ना, अजय प्रधान, हरीश शर्मा, मंजू भारती,अभिषेक चंद्रा, राखी चंद्रा, शीतल कालरा एड., रामगोपाल शर्मा, अनूप शर्मा, नीतू शर्मा, ईश्वर लाल शास्त्री,आशीष सैनी, राजीव त्यागी, ब्रांड अंबेसडर वाईके चौधरी व अंजुम गौर,चौधरी धीर सिंह, आलोक सैनी, शुभम चौधरी, सार्थक गोयल, विनीत पूरी,अनुज सिंह, शिवम गोयल, मनोज कश्यप, अमर मलिक, अमन राजपूत,अभिषेक सैनी, अनुज सैनी, विनीत बिंदास, हेमलता चौधरी, अजय चौटाला, प्रमोद कुमार व नफीस उल हसन आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पुलिस गार्द द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।