हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने राज्य सरकार से पूर्ण स्वरूप में कुंभ मेले के आयोजन कराने की मांग की है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने सरकार के कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों से कोरोना रिपोर्ट की अनिवार्यता, कुम्भ मेले में भजन सत्संग पर रोक और कुम्भ मेले में यात्रियों की सीमित संख्या के फैसले का विरोध किया है।
संजीव चैधरी ने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी 12 सालों तक कुंभ मेले का इंतजार करता है। कोरोना ने हरिद्वार के व्यापारियों की कमर तोड़ दी। एक साल से हरिद्वार का व्यापारी आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है। कुम्भ मेले से व्यापारी वर्ग को बड़ी आस है, लेकिन सरकार कुम्भ मेले को उसके स्वरूप में सम्पन्न नहीं कराना चाहती। सरकार इतने नियम कानून लगा रही है कि यात्री हरिद्वार आ ही नही ंसकता। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे की कोरोना रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। कुम्भ मेले में भजन सत्संग पर रोक लगाने के साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को भी सीमित कर दिया है। इसलिए वो सरकार से मांग से मांग करते है कि सरकार हरिद्वार कुम्भ मेले का पूर्ण स्वरूप में दिव्य और भव्य आयोजन कराए ताकि व्यापारी वर्ग को भी राहत मिल सके। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तो आंदोलन किया जाएगा।