हरिद्वार। अपने तीन बच्चों और प्रति को छोड़कर प्रेमी के साथ विवाह रचाने वाली महिला ने पति की कथित रंगीन मिजाजी के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के िलए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कनखल थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि मोहन एनक्लेव जमॉलपुर कलॉ जगजीतपुर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस को कन्हैया सिंह निवासी ग्राम सहारनपुर ने बताया कि उसने अपना मकान किराये पर सुनित पुत्र सुखदास निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर को किराये पर दिया हुआ था। जिसमें उसकी पत्नी काजल अपने बच्चे के साथ रह रही थी।
सुनित ने बताया कि उसकी बहन सरिता पत्नी अमित निवासी दगेडा जिला सहारनपुर में रह रही थी। सरिता पिछले तीन चार वर्षों से अपने पति से अलग रह रही थी। सरिता रोशनाबाद में किराये के कमरे में रहकर अपना गुजारा कर रही थी। बताया जा रहा है कि सरिता सिडकुल में किसी कम्पनी में काम करती थी। सरिता का अंकित चौधरी निवासी नकुड़ जो अपने को फौजी बताता था रायवाला कैन्ट मंे नौकरी करने की जानकारी देता था। सरिता और अंकित चौधरी का आपस में काफी समय से प्रेम प्रसंग था। सरिता और अंकित जल्द ही एक दूसरे से शादी करने वाले थे।
1 दिसंबर को सरिता का प्रेमी अंकित कमरे पर आया हुआ था। अंकित के दूधवाली से बात करने को लेकर सरिता नाराज हो गयी थी। सरिता अंकित पर शक करने लग गयी थी। सरिता ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली। इसके बाद अंकित ने सरिता के भाई को घटना के संबंध में बताया। सरिता का भाई अपने रिश्तेदारों को बुलाने के लिए चला गया। काफी देर तक सरिता के भाई के न लौटने पर अंकित ने सरिता के शव को नीचे उतारा और बक्शे मंें बंद करके फरार हो गया। थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि दो दिन बात मामले के संबंध में जानकारी लगी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।