रुड़की/संवाददाता
भगीरथ दिव्यांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पहल सिंह सैनी ने आज चुड़ियाला के बिट्टू राठी को ट्राई साईकिल प्रदान की। वह दोनों पैरों से विकलांग हैं तथा चल-फिर नहीं सकता। इस मौके पर डॉ. पहल सिंह सैनी ने कहा कि समाज की सेवा से बढ़कर अन्य कोई सेवा नहीं हैं। वहीं चौ. धरा सिंह ने कहा कि वास्तव में डॉ. पहल सिंह सैनी गरीब लोगों की दिन-रात सेवा करते हैं और इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि डॉ. पहल सिंह सैनी तेज्जूपुर में पिछले 40 वर्षो से अधरंग, लकवा, पोलियो जैसी बीमारियों की निःशुल्क दवाई देते आ रहे हैं। ये ही नहीं मरीजों को इन दवाईयों से बेहद लाभ होता हैं और वह ठीक हो रहे हैं। ये ही कारण है कि उनके अस्पताल में बीमार लोगों का तांता लगा रहता हैं। इससे पूर्व डॉ. पहल सिंह सैनी व अन्य गणमान्य लोगों ने बिट्टू राठी का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर चौ. सुरेश, डॉ. प्रवेज, डॉ. अनिल सैनी, अशोक सैनी, कलीराम, चौ. रवि सिंह, भोला, राकेश त्यागी, डॉ. राधेश्याम शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।