हरिद्वार। कनखल चैक बाजार में इंडियन गैस एजेंसी सती कुंड कनखल के घरेलू गैस के एक वाहन को स्थानीय निवासियों ने पकड़ लिया। जिसकी सूचना पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दी। दोनों विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिलेंडरों का वजन तुलवाया तो हर सिलेंडर में गैस तीन से 5 किलो तक कम निकली। जिस पर पुलिस ने इंडियन गैस एजेंसी का वाहन सीज कर दिया और उसे कनखल थाने ले गए। जबकि सूर्या एजेंसी का वाहन खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के सामने फरार हो गया और अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। जब लोगों ने हल्ला मचाया तब इंडियन गैस एजेंसी का वाहन जब्त कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से गैस सिलेंडरों में गैस कम होने की शिकायत मिल रही थी। आज गैस सिलेंडर के वाहनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इस दौरान जतिन हांडा अध्यक्ष कनखल व्यापार मंडल, आदर्श उपमन्यु स्थानीय निवासी कनखल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।