एसओपी के खिलाफ व्यापारियों ने डमरू बजाकर किया प्रदर्शन

Haridwar Latest News Roorkee social

कुम्भ मेला एसओपी व्यापार के साथ व्यापारियों को चैपट करने का कार्यः त्रिवाल
हरिद्वार।
कुम्भ 2021 के आयोजन पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारी भरकम एसओपी शर्ते लगाने के विरूद्ध प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल ने डमरू बजाकर विरोध किया। जिलाध्यक्ष डा. नीरज सिंघल ने नारागगी जाहिर करते हुए कहाकि कुम्भ मेला नाम ही हिन्दू समुदाय की विश्व व्यापी पहचान हैं। यह हिन्दू पर्व ही संस्कृति अध्यात्मिक श्रद्धा और आस्था का महापर्व है। केन्द्र की इतनी बड़ी बड़ी रैलियां हो रही हैं उसमें कोरोना नहीं हो रहा। हरिद्वार कुम्भ मेले को ही प्रशासन ने कोरोना कर रखा हैं। जब इतनी भारी गाईड लाईन लागू कर दी जाएगी तो हरिद्वार का व्यापारी और व्यापार पंगु हो जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की एसपीओ गाइडलाइन की अनुचित ठहराने हुए इसे सरल बनाने और स्थल पर श्रद्धालुओं का कोविड टीकाकरण करवाने की मांग की। महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि यह एसपीओ गाइडलाइन महज कुंभ मेले फेल करवाने के साथ-साथ हरिद्वार का व्यापार और व्यापारिक को चैपट करने के साथ ही बर्बाद करने की एसपीओ है। कहाकि जब कुंभ मेले में श्रद्धालु नहीं आएंगे तो कुंभ मेले की तैयारी कैसी। और यह भारी-भरकम तामझाम कैसा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी इसका विरोध करता है। उन्होंने कहाकि प्रशासन द्वारा व्यापारियों को बार बार भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुंभ पर्व हिंदू श्रद्धालुओं की आत्मा की शुद्धि और श्रद्धा का महापर्व है। अगर इसमें पूजा पाठ के लिए अनुमति लेनी होगी तो यह एक हिटलरी फरमान होगा। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब करोना की वैक्सीन आ गई है तो प्रवेश से पूर्व ही श्रद्धालुओं को स्थल पर ही वैक्सीन लगा दी जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार करोना के नाम पर विश्व के हिंदू महापर्व महाकुंभ के आयोजन को सीमित करना चाहती है। विरोध करने वालो में विकास तांत्रिवाल, अजय रावल, गगन गुगनानी, मोहनदास गोस्वामी, राजेश अग्रवाल, दिनेश कुकरेजा, धर्मेन्द्र गुप्ता, गोपाल दास गोस्वामी, ऋऋष गोयल, राजीव शर्मा, दिनेश साहू, सदान्नद सक्सेना आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *