हरिद्वार। कनखल सतीघाट स्थित निर्मल अखाड़े की संपत्ति पर 40 वर्षों से किराएदारी पर चली आ रही राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान का हिस्सा बिना किसी नोटिस दिए ही गिराए जाने पर सस्ता गल्ला संचालकों में खासा रोष है। अखाड़े के संतों पर दुकान संचालक ने जबरन दुकान तोड़े जाने का आरोप लगाया। सस्ता गल्ला संचालकों ने बिना दुकान संचालक को नोटिस दिए ही दुकान का हिस्सा ढहाए जाने को लेकर अखाड़े के संतों के खिलाफ दी कनखल थाने में तहरीर दी।
थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन विकास तिवारी के नेतृत्व में सस्ता गल्ला संचालक सुरेश सैनी, कमल शर्मा , विजय सैनी, रघुवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, मोहित चैधरी, वीरेन्द्र कुमार त्यागी आदि ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का हिस्सा जबरन तोड़े जाने को लेकर अखाड़े के संतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया।