उत्तराखंड शासन ने 11 आईएएस और 1 पीसीएस अधिकारी का ट्रांसफर किया है। शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से विद्यालय शिक्षा महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है। वहीं, बड़े स्तर पर जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से विद्यालय महानिदेशक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया। आईएएस सविन बंसल को डीएम नैनीताल के पद से हटाते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य की दी गई जिम्मेदारी। आईएएस धीराज गर्ब्याल को डीएम पौड़ी से डीएम नैनीताल बनाया गया। आईएएस विजय जोगदंडे को डीएम पिथौरागढ़ से डीएम पौड़ी की बड़ी जिम्मेदारी। आईएएस नितिन भदौरिया को डीएम अल्मोड़ा से हटाते हुए अपर सचिव विद्यालय शिक्षा की दी गई जिम्मेदारी। आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडे को डीएम चंपावत से डीएम अल्मोड़ा बनाया गया। आईएएस विनीत तोमर को सीडीओ हरिद्वार से डीएम चंपावत बनाया गया। आईएएस सोनिका को एनएचएम के मिशन निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी। आईएएस आनंद स्वरूप को डीएम पिथौरागढ़ बनाया गया। आईएएस अधिकारी सौरव गहरवार को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार बनाया गया। आईएएस अधिकारी अनुराधा पाल को डिप्टी कलेक्टर देहरादून से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया। कृषि में मत्स्य पालन में अपर सचिव पीसीएस अधिकारी देव कृष्ण तिवारी को अपर सचिव सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग, संस्कृति निदेशक के साथ-साथ उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।