रुड़की/संवाददाता
रामनगर की गली-1 में सीवरेज के कनेक्शन होने शुरू हो गये हैं। इसकी जानकारी देते हुए पार्षद पंकज सतीजा ने बताया कि पिछले दिनों एडीबी द्वारा इनके कनेक्शन कर उपभोक्ताओं के घरों के बाहर छोड़ दिये गये थे। अब जल संस्थान द्वारा इन कनेक्शनों को उपभोक्ताओं के घरों से जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया हैं। इसकी शुरूआत रामनगर की गली-1 से की गई हैं। पार्षद पंकज सतीजा ने बताया कि सीवरेज के कनेक्शन मिलने से अब उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आयेगी। साथ ही उन्होनें कनेक्शन देने वाले ठेकेदार व कम्पनी के इंजीनियर को भी कार्यो में गुणवत्ता लाने के साफ निर्देश दिये। साथ ही कहा कि अगर इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही की गई, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि एक ओर उपभोक्ता काफी समय से इसे लेकर परेशान रहा और अब इसके कनेक्शन जोड़े जा रहे हैं, तो वह गुणवत्ता से किये जाये, ताकि भविष्य में उपभोक्ताओं को इस सम्बन्ध् में कोई परेशानी न आये। इसे लेकर वह काफी गम्भीर नजर आये और मौके पर तैनात रहे। जहां भी उन्हें गलती का अहसास हुआ, कर्मियों को नसीहत देते हुए ठीक कराया। उन्होंने कहा कि जल्द ही अगले वार्डो में भी कनेक्शन की प्रक्रिया सुचारू कराई जायेगी।