गैस कटर से एटीएम काटने वाले तीन गिरफ्तार, एसपी देहात ने किया खुलासा

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Politics Roorkee social Sports uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
सिविल लाइन पुलिस ने एटीएम उखाड़कर/तोड़कर नकदी चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं।
सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/क्षेत्र अधिकारी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिविल लाइन रुड़की के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छानबीन की गई। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल राजेश साह द्वारा तत्काल एसआई रणजीत खनेडा के नेतृत्व में टीम का गठन कर नूह हरियाणा रवाना किया गया। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त कार की पहचान के अनुसार हरियाणा में 16 जनवरी को अभियुक्त हामिद व हेमंत चौहान को गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके एक अन्य साथी अभियुक्त इंद्रजीत की जानकारी भी गांव मुनीरपुर सोनीपत में होने की मिली। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और इंद्रजीत उर्फ़ इंदर को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह ऐसे एटीएम को चिन्हित करते हैं, जहां गार्ड नहीं होते या आवाजाही कम होती है। इसके बाद वह आस-पास के होटलों में रुककर एटीएम की रैकी करते हैं। उसके बाद अपने साथियों को बुलाकर ऐसे एटीएमों का ताला तोड़कर अंदर घुसकर उसे गैस कटर या अन्य उपकरणों से काटकर उसमें रखी नगदी चोरी कर लेते थे और सीसीटीवी पर वह ब्लैक स्प्रे कर देते थे ताकि पहचान ना हो सके। उन्होंने रुड़की में 15 जनवरी को भी ऐसे ही घटना को अंजाम दिया, जब वह देहरादून से रुड़की पहुंचे थे, जब वह एसडीएम चौक पर पहुंचे तो देखा कि एक एटीएम का शटर बैंड है, जिसके बाद उन्होंने शटर को तोड़कर उसके अंदर प्रवेश हो गए ओर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन पुलिस आ गई जिसको देखकर वहां से फरार हो गए। अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम हामिद पुत्र अशरफ निवासी शिकारपुर थाना तावडू सदर जिला नूह हरियाणा, हेमंत चौहान उर्फ रेंचो उर्फ ललित सागर पुत्र मनोज चौहान निवासी मकान नंबर 297 फाटक वाली गली, भोरगृढ, थाना एनआईए नॉर्थ दिल्ली व इंद्रजीत उर्फ इंदर उर्फ दीपक पुत्र नरेश कुमार निवासी मकान नंबर 16 मुनीरपुर थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा बताया। टीम में कोतवाल राजेश साह,एसआई रणजीत खनेड़ा, कॉन्स्टेबल नीरज, प्रवीण, हेमंत, अरविंद व नीता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *