नगर निगम हाल के सौंदर्यीकरण में गलत/निजी चित्रण को लेकर कांग्रेसियों ने फिर किया प्रदर्शन, सीएम का दहन किया पुतला

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
विगत दिनों गैरसैंण में सत्र प्रारम्भ के दौरान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा अनावश्यक लाठीचार्ज करने, पानी की बौछार से उन्हें रोकने के विरोध और महिलाओं का समर्थन करते हुए नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान तमाम कांग्रेस पदाधिकारियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत मुर्दाबाद, भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि इस निकम्मी सरकार में अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाना भी अपराध है। इसके बाद तमाम कांग्रेसी एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए नगर निगम पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम हॉल के प्रकरण में भगवा रंग तथा निजी चित्रण का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि भाजपा सरकार डबल इंजन का गलत नारा दे रही है, जबकि यहां हर चीज को निजीकरण कर भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर पहुंचाया जा रहा है। पूर्व चेयरमैन पंडित दिनेश कौशिक ने कहा कि उनके कार्यकाल में 1,70,0000 रुपए में पूरा भवन सौन्दर्यकरण के साथ तैयार किया गया था, लेकिन आज मात्र इस हॉल के सौन्दर्यकरण में 80 लाख रुपये का बजट तैयार किया गया है, जिससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है और मेयर गौरव गोयल जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने में लगे हुए हैं। पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि कहीं भी लोकसभा, विधानसभा या अन्य जगहों पर स्थाई तस्वीरों/चित्रण नहीं की जा सकती, जबकि फ्रेम में तस्वीरें लगाई जा सकती हैं, जो कि अस्थाई होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के चित्रण कर मेयर गौरव गोयल और भाजपा सरकार अपनी ओच्छी मानसिकता को दर्शा रही है। क्योंकि यह किसी भी रुप से समाज हित में नहीं हो सकता और आम जनता के हित में तो बिल्कुल भी नहीं, वहीं उन्होंने कहा कि नगर पालिका के बाद नगर निगम बनने से 100 से सीधा 1000 तक का टैक्स बढ़ा दिया गया, जो आ। जनता पर कई गुना का भार है, ऐसे में नगर निगम ने जल्द ही कोई ठोस निर्णय नहीं निकाला, तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद आशीष अग्रवाल, जगदेव सिंह सेखों, लवी त्यागी, रवि चौधरी, बिट्टू शर्मा, विकास सैनी, पूर्व पार्षद सालिम गौड़, रानी जैकब, पंकज सोनकर, जितेंद्र पंवार, नरेश शर्मा, मकसूद हसन, राजपाल ठाकुर, मोहसिन अल्वी पार्षद, तनवीर आलम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *