रुड़की। लक्सर क्षेत्र के टिक्कमपुर सुल्तानपुर में स्थित सेंट जेपी कान्वेंट पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में आज शिविर के 6वें दिन शमशेर द्वारा रानीमाजरा गांव की गली-गली में जाकर नशामुक्ति जन जागरूकता रैली निकाली गई तथा ग्रामीणों को शादी-विवाह जैसे संस्कार इकरार कार्यक्रमों में नशा न पहुंचने की शपथ दिलाई गई।
ग्राम प्रधान चंद्रशेखर चट्टान ने नशामुक्ति की शपथ लेकर प्रण लिया कि वह अपने बच्चों की शादी में शराब नहीं परोसेंगे तथा शपथ पत्र भरा व अन्य ग्रामवासियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जन-जागरूकता रैली में अध्यापक विकास कुमार, प्रमोद कुमार, प्रत्यूष, प्रीति धीमान आदि ने स्वयंसेवियो का नेतृत्व किया। टोली नायको आकांक्षा चौहान, बिंदरपाल सिंह, आयुषी रावल, नौशीन, स्नेहा, जय किशन सैनी के साथ ही 25 स्वयंसेवियो ने ग्राम रानीमाजरा की गली-गली में जाकर लोगों से नशा छोड़ने का निवेदन किया तथा नशा मुक्ति शपथ पत्रा भरवाए। बौद्धिक सत्र में प्रमोद कुमार ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों का महत्व समझाते हुए विद्यार्थियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ध्रव चौहान, सिद्धार्थ सैनी, गुरप्रीत सिंह, हर्ष सैनी, अक्षित, वात्सल गुप्ता, आनंद सैनी, पायल, आयुषी सैनी, रिया सिंह आदि मौजूद रहे।