लघु व्यापारियों को कोरोना के प्रति जागरूक कर मास्क, सैनिटाइजर बांटे
हरिद्वार। लघु व्यापारियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने व कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में गऊघाट, रेन बसेरा प्रांगण में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को साबुन व सैनिटाइजर, मास्क निशुल्क रूप से वितरित किए। इसी के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए लघु व्यापारियों को जागरूक किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश दुनिया में कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जो चिंता का विषय है। कुंभ मेल में उत्तराखंड सरकार के दिशा क्रम में सभी सामाजिक संगठनों को कड़ाई से नियमों का पालन करते हुए आने वाले तीर्थयात्रियों व सर्वजनिक स्थलों पर कोरोना से बचाव के संयंत्र का उपयोग करते हुए अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी। उन्होंने कहाकि फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स आम जनता के बीच में रहकर चुनौती के साथ अपना कारोबार संचालित करते हैं। इसी के दृष्टिगत लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता को लेकर साबुन व सेनीटाइजर, मास्क निशुल्क रूप से वितरित किए गए।
इस अवसर पर मंजू तोमर, नितिन अग्रवाल, हरिओम चंदेलिया, दीपक कुमार महारा, राहुल रस्तोगी, शिव कुमार सक्सेना, मोहनलाल, जय सिंह बिष्ट, राजेंद्र पाल, प्रभात चैधरी, विजेंद्र सिंह, मनोज कुमार, राजकुमार एंथोनी, आशीष अग्रवाल, किशन कुमार, सतीश प्रजापति आदि शामिल रहे।