रुड़की/संवाददाता
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने 19 मार्च को रामनगर विद्युत घर में विद्युत उपकरण व रामपुर चुंगी स्थित मस्जिद से चोरी करने वाले अभियुक्त को एक सूचना पर गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि 19 मार्च को रामनगर विद्युत घर से विद्युत उपकरण चोरी होने व 26 मार्च को रामपुर स्थित मस्जिद से चोरी करने के सम्बन्ध में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। गंगनहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 30 मार्च को एक अभियुक्त राव अली हसनैन पुत्र इश्तियाक अहमद (29) निवासी म.नं. 195 इमामबाड़ा वाली गली माहीग्रान रुड़की, सिविल लाइन रुड़की को उपरोक्त दोनों घटनाओं के चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्त का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। टीम में कोतवाल मनोज मैनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, एसआई लोकपाल परमार, एसआई नवीन नौटियाल, कां. संदीप व हसन जैदी शामिल रहे।