हरिद्वार। रानीपुर से बसपा के प्रशांत राय के आप में शामिल होने के बाद आज समाज सेविका दीप्ति चैहान ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी के नेतृत्व में आप का दामन थामा। इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने कहा कि आज दीप्ति चैहान के पार्टी में शामिल होने से रानीपुर विधानसभा में ही नही अपितु पूरे जिले में अच्छा खासा प्रभाव पड़ेगा। आज अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किये विकास कार्यों का ही असर है कि जनता का बीजेपी, कांग्रेस से मोहभंग हो गया है। आज सब आप पर विश्वास कर रहे है।
उन्हांेंने कहाकि बीजेपी अपना नैतिक आधार खो चुकी है। 4 साल में प्रदेश बदहाल हुआ है। ये इनके केंद्रीय नेता भी समझ चुके है, तभी चुनावी वर्ष में अपना चेहरा बदलकर लीपापोती में लगे है। जनता आगामी चुनाव में 5 वर्षो का हिसाब लेगी।
दीप्ति चैहान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किये गए दिल्ली में शिक्षा, स्वस्थ्य, बिजली-पानी के कार्यों से प्रेरित होकर आज अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आप परिवार का हिस्सा बनी हूं। अरविंद केजरीवाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करती रहूंगी। दीप्ति चैहान के साथ मुख्य रूप से सदस्यता लेने वालों में दीप्ति एडवोकेट सौरभ चैहान, एडवोकेट महिंदर प्रताप सिंह गिल, प्रीति गुप्ता,अविनाश सैनी, अभिमन्यु चैहान, अजय चैहान, मुकुल वर्मा, अविमल चैहान, सुरेंद्र सिंह चैहान, आकाशदीप चैहान के साथ सैकड़ों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में रांनीपुर विधानसभा के संगठन मंत्री सुजीत गुप्ता, तनुज शर्मा, पवन ठाकुर, विशाल कुमार, रघुवीर सिंह पंवार, प्रमोद वर्मा, सुगंधा वर्मा, परवीन चैहान, यशपाल चैहानअमन, सतेंद्र चैहान, मोनू कुमार, अर्जुन, आदि मौजूद रहे।