दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
मेयर गौरव गोयल व क्षेत्रीय पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी व अन्य 20 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने समेत विभिन्न धाराओं 188, 136 व 51ख के अंतर्गत कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर इमलीरोड पर सफाई नायकों एवं पुलिस कर्मियों का स्वागत मेयर गौरव गोयल व क्षेत्रीय पार्षद संजीव राय व अन्य लोगों द्वारा किया गया था, जो बाद में गौरव गोयल के स्वागत जुलूस में तब्दील हो गया। मेयर गौरव गोयल की राजनीति में शुरुआत ही थोड़ा करके उसे प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया व इलैक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा वायरल कराने से हुई, खैर राजनीति कर रहे हैं, तो प्रचार भी जरूरी है लेकिन मेयर निर्वाचित होने के बाद तो उनमें संजीदगी आनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ ओर वह लगातार इस क्रम को जारी रखे हुए हैं। किसी भी गरीब, असहाय को एक केला भी दे रहे हैं तो फोटो, सैनिटाइजर या मास्क लगा रहे हैं तो फोटो, छोटे-छोटे काम, जो रूटीन में नगर निगम द्वारा कराए जाते हैं, उनके भी बड़े-बड़े और काफी संख्या में फोटो दिए जा रहे हैं स्वागत की हर ग्रुप में पोस्ट डाली जाती है और एक नहीं बीस-बीस फोटो हर ग्रुप में डाले जाते हैं, जिन्हें ग्रुप वाले डिलीट करते करते थक जाते हैं फोटो पोस्ट करने की भी एक सीमा है। आज उसी का नतीजा है कि महामारी से जंग लड़ने वाले योद्धा चाहे पुलिसकर्मी हो, चिकित्सक या चिकित्सा कर्मी, सफाई नायक हो या सफाई कर्मी का हौसला अफजाई होना जरूरी है, लेकिन जनप्रतिनिधि होकर ऐसे संकट काल में भी, जो शहर के प्रथम नागरिक है, अपने स्वागत जुलूस निकलवा रहे हो तो इसे बेशर्मी ही कहा जाएगा।