*रानीपुर पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टीम की संयुक्त कार्यवाही।
गणेश चतुर्थी (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। पुलिस व नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने 3 किलो गांजे के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली रानीपुर पुलिस व एंटी नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना पर चैकिंग कर पथरी रोह पुल धनौरी जाने वाले तिराहा से एक बाईक सवार युवक को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 3.36 किलो अवैध गाँजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 50 हजार आंकी गई।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह पैसो की कमी के चलते आज कलियर से एक व्यक्ति से गाँजा खरीद कर लाया था और सिडकुल में बेचने जा रहा था। आरोपी युवक ने अपना नाम पिन्टू पुत्र बाल चन्द निवासी पाल मार्केट रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार बताया। आरोपी का चलन कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।