रुड़की/संवाददाता
संत शिरोमणि गुरु रविदास के 644वें जन्मोत्सव पर सुनहरा स्थित संत रविदास मंदिर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद ने समिति अध्यक्ष सोमपाल सिंह व अरविंद प्रधान के साथ संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने संत रविदास के मंदिर में शीष झुकाकर संत शिरोमणि को नमन किया तथा कहा कि आज की युवा पीढ़ी ओर समाज को तरक्की के लिए गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर चलना होगा, तभी समाज व युवा पीढ़ी का उद्धार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि संतों में पहला स्थान रखने वाले महान संत शिरोमणि गुरु रविदास ने समाज मे फैली कुरीतियों का समूल नाश करते हुए सर्व समाज को एक नई राह दिखाई थी। आज हम सभी उनके आदर्शो का अनुसरण कर अपना जीवन सफल बनायें। वहीं समिति अध्यक्ष व प्रधान अरविंद नागयान ने सभी क्षेत्र व प्रदेश वासियों को गुरु रविदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आज हम सब ऐसे संत शिरोमणि गुरु रविदास के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराये, जिन्होंने “मन चंगा, तो कठौते में भी गंगा” कहावत को सिद्ध कर समस्त संत समाज के प्रेरणादायक बनकर समाज की कुरीतियों को जड़ से खत्म कर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। इस दौरान बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व संत शिरोमणि गुरु रविदास समेत कई झांकियां निकाली गई। इस मौके पर अजब सिंह, फ़क़ीर चंद, परसराम, अजय, संजय, मनोज, अमित, संजू, कुशलपाल, प्रदीप, अशोक, जनेश्वर प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, नवीन, रजत, मांगेराम, सुनील, रमेशचंद्र, गुलाब सिंह, भूपेंद्र, सुनील कुमार, अनिल, पिंटू व राजू आदि मौजूद रहे।