दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
लक्सर रेलवे ट्रेक के पास भीषण आग लगने से रेलवे अधिकारियों के होश उड़ गए। मौके पर अप लाइन पर आने वाली ट्रेनों को डोसनी स्टेशन पर आननफानन में रोका गया। सूचना पर पहुचे रेलवे ग्रुप डी के कर्मचारियो ने भीषण आग पर 30 से 40 मिनट में काबू पाया। रविवार रात्रि लंढौरा क्षेत्र के गावं हज्जरपुर में रेलवे ट्रेक के खंबा नंबर 1545/13 से 1545/7 के बीच ट्रेक के पास भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना डाउन लाइन में गई ट्रेन के ड्राईवर ने रेलवे अधिकारियों को दी। भीषण आग की सूचना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मंच गया। अप लाइन में आने वाली ट्रेन ऊदेपुर एक्सप्रेस को डोसनी स्टेशन पर आनन-फानन में 30-35 मिनट तक रोका गया। जिसके बाद मौके पर पहुचे रेलवे कर्मचारी सोनू, निहाल सिंह, सोनू पवार आदि ने कड़ी मशक्कत के बाद रात के अंधेरे में अपनी जान की बिना परवा करते हुए भीषण आग पर 30 से 40 मिनट में काबू पा लिया। तब जाकर ऊदेपुर एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया। जब जाकर रेलवे अधिकारियों ने चेन की सांस ली। लंढौरा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बिना जूते ही झाड़ियों में घुसकर भीषण आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी, कि आग की लटा रेलवे विधुत लाइन तक छू रही थी। अगर समय रहते कर्मचारीयों द्वारा आग पर काबू नही किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग पर काबू पाने बाद लक्सर रेलवे पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची ओर मामले की जानकारी ली।भीषण आग इतनी तेज थी की पास में खड़े गन्ने के खेतों में जा पहुची, जहॉ कई बीघे गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। वही गन्ने के खेत में रहने वाले पक्षी भी जलकर राख हो गए। किसी तरह ग्रामीणो ने गन्ने खेत में लग रही आग पर काबू पाया। वही आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम भी पहुची, जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। प्रशासन आग लगने के कारणों की जानकारी जुटा रहा है।