कलियर/संवाददाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव और भारतीय मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन चौ. जमशेद आलम ने हजरत मखदूम साबिर पाक के 752वें उर्स के मौके पर सद्भावना चादर पेश की और देश में अमन, सौहार्द व तरक्की के लिए दुआ की।
चौधरी जमशेद ने चादर पोशी के उपरांत कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का जो नारा दिया, उसके अनुसार सभी धर्मों, वर्गो व जातियों के कल्याण के लिए भारत सरकार योजनाएं चला रही हैं, जिसमें पहली बार एक फुटपाथ पर बैठने वाले या रेहड़ी लगाने वाले तक के रोजगार की बैंकों से बिना ब्याज का ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूफी संतों के आदर्शों और उसूलों पर चलकर ही हम अपने देश को संसार में नम्बर-1 बना सकते है। इस अवसर पर उर्स आयोजन समिति के संयोजक व अन्तर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी, दरगाह मैनेजर मोहम्मद हारून, आसिम खान, समीर खान, हसीन खान, शेर अली आदि मौजूद रहे।