“एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान को लेकर शहर से देहात तक पुलिस ने निकाली विशाल रैली

Haridwar

*एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। पूरे साल नशे के खिलाफ संघर्ष में जुटी रही हरिद्वार जनपद पुलिस ने साल के आखिरी दिन “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान को लेकर शहर से देहात तक एक विशाल रैली निकालकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।

रुड़की के नेहरू स्टेडियम से विशाल रैली को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। आयोजित रैली में रैली में 100 से अधिक दोपहिया वाहनों एवं 30 की करीब चारपहिया वाहनों के माध्यम से पुलिस कर्मियों ने आमजन को नशे से दूरी बनाए रखने के साथ ही यातायात नियमों के पालन का भी संदेश दिया। रैली नेहरु स्टेडियम रुड़की से शुरु होकर नये पुल, पटियाला लस्सी चौक, रुड़की टॉकिज, मिलिट्री चौक, रामपुर चुंगी, बीएसएम तिराहा तथा गौशाला तिराहा होते हुए नेहरु स्टेडियम पर समाप्त हुई।

रैली से पूर्व नशे से दूरी बनाने को लेकर नशामुक्त देवभूमि हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बनाए गए बोर्ड पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान एसएसपी की ओर से आमजन को हेलमेट व रिफ्लेक्टिंग बैल्ट भी वितरित की गई।

बता दें कि पूरे वर्षभर जनपद हरिद्वार के लोगों को नशे से दूर करने एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल लगातार विभिन्न स्तर पर अपने अधिनस्थों एवं नागरिकों को प्रेरित करने का प्रयास करते रहे हैं। उनकी इस मुहिम में एसपी सिटी,एसपी देहात,एसपी क्राइम/यातायात,सभी सर्किल आफिसर के साथ ही थाना प्रभारी अपना योगदान दे रहे हैं।

रैली के दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी सिटी पंकज कुमार गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा सहित सभी थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *