बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निकाय चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है। इसी बीच थाना कलियर पुलिस ने चैकिंग के दौरान तमंचे के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी का आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात कलियर थाना पुलिस गश्त पर थी। इसी बीच चैकिंग के दौरान नहर पटरी बिजली घर के पास से संदिध अवस्था में घूमते हुए पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। तलाशी में आरोपी के कब्जे से 315 बोर का 1 अवैध तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नसीम कुरैशी उर्फ राडिया उर्फ चीकू पुत्र अनीश निवासी सीकरी थाना भोपा मुजफ्फरनगर बताया। आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।