प्रेस क्लब में गोष्ठी का आयोजन
हरिद्वार। हिन्दी व्याकरण के पाणिनी शब्द शास्त्री आचार्य किशोरी दास वाजपेई की 122वीं जंयती गुरुवार को पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था प्रेस क्लब के तत्वावधान में मनाई गई। इस दौरान पत्रकारों ने आचार्य वाजपेई की कनखल चौक व प्रेस क्लब परिसर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सर्वप्रथम कनखल चौक बाजार स्थित श्री वाजपेई जी की प्रतिमा पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इसके पश्चात प्रेस क्लब परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात प्रेस क्लब में आचार्य किशोरी दास वाजपेई के व्यक्तित्व व कृतित्व पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षाविद व वरिष्ठ पत्रकार प्रो. पीएस चौहान ने श्री वाजपेई के जीवन से जुड़े अपने प्रंसग सुनाए तथा उनकी हिन्दी के प्रति साधना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहाकि श्री वाजपेई जी सिद्धांत व आदर्शवादी व्यक्ति थे। बताया की कानपुर के बिठुर गांव में जन्में वाजपेई जी ने कनखल को अपनी कर्मभूकम बनाया और यहीं पर हिन्दी की साधना करते हुए वह शिखर पुरूष बने। श्री चौहान ने वाजपेई जी के नाम पर उत्तराखण्ड में एक शोधपीठ बनाने व उन पर डाक टिकट जारी करने की मांग की। जबकि आशीष मिश्रा ने कुंभ के दौरान बनने वाले मीडिया सेंटर का नाम श्री वाजपेई के नाम पर रखे जाने की बात कही। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, दीपक नौटियाल, संजय रावल, महामंत्री महेश पारीक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्री वाजपेई को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में सुनील दत्त पाण्डेय, संजय आर्य, कुलभूषण शर्मा, मुदिल अग्रवाल, अविक्षित रमन, रामेश्वर गौड़, योगेन्द्र मावी, सूर्यकांत बेलवाल, रूपेश वालिया, जीतू आदि मौजूद रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश शर्मा व संचालन महामंत्री महेश पारीक ने किया।