हरिद्वार। शासन से आदमखोर गुलदार को मौत की नींद सुलाने की अनुमति मिलने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी आकाश वर्मा ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की जिम्मेदारी तीन शूटरों को सौंप दी है। जबकि एक शूटर की ओर तलाश की जा रही है। ताकि जल्दी से जल्दी जनता को आदमखोर गुलदार से मुक्ति दिलाई जा सके।
बताते चलंे कि बीते कई महीनों से हरिद्वार में गुलदार के कारण भय व्याप्त है। गुलदार अभी तक तीन लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। जबकि एक व्यक्ति को वह गंभीर रूप से जख्मी कर चुका है। भेल प्रबंधन और जनता की तमाम शिकायतों के बाद प्रभागीय वनाधिकारी आकाश वर्मा ने गुलदार को खत्म करने के लिए तीन शूटरों को बुलाया है। तीनों शूटर जंगल में आदमखोर गुलदार की तलाश में जुट गए हैं। वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को तीनों शूटर गुलदार की तलाश में काबिंग कर रहे है। ताकि गुलदार को खात्मा किया जा सके।