हरिद्वार। मकान मालिक के घर से विदेशी करेन्सी और जेवरात चोरी कर फरार हुए आरोपी किरायेदार व उसके दोस्त को रुड़की पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्तों के पास से 5 लाख नगद बरामद किए गए। दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया।
पुलिस के मुताबिक बीती 4 अप्रैल को नरेन्द्र वर्मा पुत्र स्व० आशाराम निवासी 16, सिविल लाईन आशादीप कम्पलेक्स, हरिद्वार ने रुड़की कोतवाली पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात द्वारा उसके घर से विदेशी करेंन्सी व जेवरात चोरी कर लिये गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश तेज की।
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने पर पुलिस को जिसमे वादी के किरायेदार कार्तिक उर्फ प्रथम व विकास सैनी का नाम सामने आया। जांच में पता चला कि उक्त दोनों ही आरोपी घटना के दिन से लगातार फरार चल रहे थे। जिस पर पुलिस ने दोनों के मोबाइल नम्बरो को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया। लेकिन दोनों इतने शातिर किस्म के थे कि लगातार अपनी लोकेशन व मोबाइल फोन नम्बर बदल रहे थे।
आखिरकार कई दिनों की भागदौड़ के बाद मुखबिर की सक्रियता व सर्विलांस के माध्यम से C.I.U. रुड़की व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 5 लाख रुपए नगद बरामद कर लिए। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण :-
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 1 अप्रैल को नरेन्द्र वर्मा के घर पर कोई नही था। इसी का फायदा उठाकर उसके घर से सोने के जेवर /विदेशी करेंसी व नकदी चोरी कर लिये थे। चोरी किए सोने के जेवर को बेच दिया और विदेशी करेन्सी को देहरादून में एक्सचेज कर दिया। जिससे मिली रकम को उन्होंने आपस में बाट लिया। जबकि शेष रुपयो में से अभियुक्त कार्तिक के मामा विवेक पंत को 550000/- रुपये तथा अन्य 500000/- लाख रुपये हमने विकास सैनी के घर पर सुरक्षित रखे है जिन्हे हम कुछ समय बाद आपस में बाटने वाले थे।