हरिद्वार। विदेश में नौकरी का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से लाखो रुपये ठगने वाली फरार आरोपिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपिता पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट भी लगाई हुई है। पुलिस ने आरोपिता का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली मंगलौर में 10 अप्रैल 23 को गैंग लीडर कृष्णकान्त पुत्र विनोद, विनोद पुत्र तिरतू, राजेश पत्नि विनोद व डेविड पुत्र विनोद निवासी जुर्स कन्ट्री कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के विरूद्ध गिरोह बनाकर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी कर धन वसूली करने के आरोप में मुकद्मा दर्ज किया गया था। इसके साथ ही आरोपितो ंपर गैंगस्टर एक्ट भी पुलिस ने लगाया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना थानाध्यक्ष झबरेडा को दी गई। गैंगलीडर कृष्णकांत को पूर्व में ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गैंगलीडर की गिरफ्तार के बाद से पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को आरोपिता राजेश पत्नी विनोद के नारसन खुर्द मंगलौर में होने की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपिता राजेश को धर दबोचा। पुलिस शेष फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। पुलिस ने आरोपिता का चालान कर दिया है।