गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। नाबालिक का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लगातार फरार रहने के चलते आरोपी पर पांच हजार का ईनाम रखा गया था।
पुलिस से में मिली जानकारी के मुताबिक 11 अक्टूबर को पथरी थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर नाबालिक का अपहरण कर, कमरे में बंद कर सामूहिक दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया था।
नाबालिक से सम्बन्धित मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए। जिस पर थाना पथरी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी, किन्तु आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा। आरोपी की गिरफ्तारी में विलम्ब के चलते एसएसपी ने आरोपी अक्षय निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार के खिलाफ पांच हजार का ईनाम घोषित किया।
आरोपी अक्षय की गिरफ्तारी मेे जुटी पुलिस ने आज बुधवार आरोपी को पतंजलि से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।