…बेडरूम तक पहुंच, फिर भी रुड़की में विकास कोसो दूर- प्रीतम सिंह

Uncategorized

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा के राज में विकास थम सा जाता है। आज देश की जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। उक्त उदगार प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रत्याशी रिशु राणा द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सर्व समाज के हितों की लड़ाई लड़ती है। उन्होंने कहा कि आज देश को भाजपा ने ऐसे हालात और लेकर खड़ा कर दिया, जहाँ युवा रोजगार से, व्यापारी व्यापार से, उद्यमी औद्योगिक इकाइयों के बंद होने से भारी नुकसान झेल रहा है, लेकिन सरकार अंधी ओर बहरी हो गयी है, उसे जनता की कोई फिक्र नही है।
उन्होंने यह भी कहा कि आज भाजपा ने देशभर में अजीब सा माहौल बना दिया है, जिसमें किसी को कुछ समझ नही आ रहा है कि देश कहा जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रिशु राणा के पक्ष में आने वाली 22 नवम्बर को भारी मतदान करने की अपील की ताकि ताकि यहाँ मेयर कांग्रेस का बने तो आम जनता की समस्याओं को दूर किया जा सके। वही सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जमीन से जुड़ा हुआ प्रत्याशी है। बसभी लोग रिशु राणा को जिताने का काम करे। वही पूर्व मेयर यशपाल राणा ने भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन पर जो बैन लगा हुआ है, यह भाजपा की तानाशाही का एक नमूना है, उन्हें यशपाल राणा के काम करने के तरीके पसंद नही है, इसलिए कि वह गरीबों के हितैषी है। सभा को पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, पूर्व एमएलसी रामयश सिंह, पूर्व मंत्री रंजीत रावत ने भी सम्बोधित किया। संचालन पूर्व चैयरमेन दिनेश कौशिक ने किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष कलीम खान, राजेंद्र चौधरी एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक, बिट्टू शर्मा, प्रेमसागर पुरी, जगजीत सिंह जग्गी, गोपाल बाबू, ओम प्रकाश सेठी, हंसराज सचदेवा, कुनाल सचदेवा, सरदार मनोहर सिंह, सूर्य प्रताप, सुभाष चौधरी, सुभाष सरीन, गगन सरीन, पिंटू भाई, डॉक्टर विजेंद्र गोयल, अमर गुप्ता, मकसूद हसन, श्रवण गोस्वामी, उमेद गाजी, सत्येंद्र गोयल, डॉक्टर दीपक बंसीलाल, अक्षय प्रताप, अश्वनी शर्मा, दिनेश जैन, राकेश मेहता, फैयाज अली, डॉक्टर कुलदीप सूर्यवंशी, राशिद अल्वी, शहजाद अल्वी, इकबाल खान, डॉक्टर विवेक सैनी, नरेश प्रिंस, परमजीत सिंह, बिट्टू सरदार, इंजीनियर रामचंद्र गोयल, वैभव सैनी, राकेश शर्मा, प्रमोद जोहर, मनीष जोहर, चंद्रभान स्नेही, बी के कुश, सुशील यादव, नितिन यादव, श्रीमती श्रेष्ठा राणा, अनीता राणा, श्रीमती बबीता चौहान, श्रीमती सुनीता चौहान,सुनीला दास, श्रीमती मीना सिंह, श्रीमती उषा, श्रीमती बीना आनंद, श्रीमती हरप्रीत कौर, श्रीमती कोमल गोयल, श्रीमती माया चौहान, श्रीमती सीमा देवी, श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती नीता, श्रीमती अंजू, श्रीमती पायल रस्तोगी, श्रीमती पुष्पा सैनी, श्रीमती सिमरन चौहान, श्रीमती नेरू मिश्रा, श्रीमती शबाना, श्रीमती मधु, श्रीमती ममता मित्तल, श्रीमती आरजू, श्रीमती कहकशा, श्रीमती अफसाना समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *