बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बदमाश दोस्तों से दोस्ती निभानी युवक को भारी पड़ गया। कुछ दिन पूर्व फायरिंग के मामले में जेल गए दोस्त की सोशल मीडिया पर पोस्ट को वायरल करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बीते दिनों ज्वालापुर के सराय क्षेत्र में दो गुटों के कुछ युवकों ने फायरिंग की घटना अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवकों को पकड़कर जेल भेज दिया था। उन्हीं में से एक आरोपी की इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर रौब गालिब करने के आरोपी गुरु उर्फ तरनजीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का बीएनएस की धारा 172 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।