कहीं टूटे ताले तो कहीं तोड़ने की हुई कोशिश;घटना में लिप्त सभी आरोपी गिरफ्तार

Crime Haridwar

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें चार आरोपी चोरी की योजना बनाते धरे गए जबकि घर का ताला तोड़कर जेवर व नगदी चोरी के एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार कोतवाली अन्तर्गत में हर की पैड़ी क्षेत्र से रात के समय पुलिसकर्मियों ने चोरी की योजना बनाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से कटर व ब्लेड आदि सामान बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम पते राजू पुत्र गंगा राम,कृष्ण पुत्र श्यामलाल व राकेश पुत्र रमेश निवासी धोबीघाट वैरागी कैम्प कनखल, शशी कुमार पुत्र रतन कुमार निवासी-तिलहेडी थाना देवरिया (झारखण्ड) बताए।

वहीं दूसरी ओर कलियर थाना क्षेत्र के एक घर में सेंधमारी कर जेवर व नगदी चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी के जेवरात भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सावेज पुत्र शकील निवासी बड़ी मस्जिद के पास शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थाना पिरानकलियर बताया। मामले में ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला निवासी मिथुन सनी पुत्र स्वर्गीय पवन सिंह ने थाना कलियर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *