गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। नशे की तस्करी करते थाना गंगनहर पुलिस ने लाखों की कोकीन के साथ मौ कैफ नाम के एक आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक ड्रग फ्री देवभूमि मिशन में जुटी हरिद्वार पुलिस ने थाना गंगनहर क्षेत्र के तेलीवाला अंडरपास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से 3 ग्राम कोकीन बरामद की गई। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम पता मोहम्मद कैफ पुत्र नसीम निवासी ग्राम छागा माजरी, भगवानपुर हरिद्वार बताया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।