गणेश वैद
हरिद्वार। चोरी कर बाईक को मात्र दो हजार में बेचकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बताने पर पुलिस ने खरीददार को को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की बाईके बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक मैथली गुप्ता निवासी मकान नंबर 252, गली नंबर 2, मंगल विहार, सुन्हैरा रोड, रूडकी थाना कोतवाली गंगनहर ने 17 अप्रैल को कोतवाली रूडकी पर अपनी बाईक संख्या यूके 17-6482 के चोरी कर लिए जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने एक आरोपी संजु कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम दुधड़सादा थाना जुल्का जिला पटियाला को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपित ने बाईक चोरी किए जाने की बात कबूली। बताया कि उसने बाईक चोरी करने के बाद 2000 रुपये में अरुण कुमार पुत्र योगेंद्र कुमार निवासी कुरालकी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को बेच दी थी। जिसके बाद पुलिस ने अरूण को आसफनगर झाल नहर पटरी तिराहे के पास से चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।