काम करने जाता था देहरादून आते हुए बाईक चुरा लाता था;चोरी की बाईकों के साथ आरोपी गिरफ्तार

Crime

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। पेशे से राजमिस्त्री का काम कर रहे एक आरोपी युवक को पुलिस ने चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही से चोरी की दो और बाईकें भी पुलिस ने बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक

थाना कलियर

कप्तान के निर्देश पर की जा रही सघन चैंकिंग का एक और पॉजिटिव रिजल्ट आया सामने

पी.ओ.पी. का मास्टर “जहांगीर” निकला दोपहिया चोर

पुलिस ने देहरादून से चुराई गई 03 मोटर साइकिलों को किया बरामद

आरोपी POP करने जाता था राजधानी देहरादून, लौटता था चोरी की मो0सा0 के साथ

बरामद वाहनों की तस्दीक के लिए देहरादून पुलिस से किया जा रहा है संपर्क

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिले में पुलिस लगातार संवेदनशील एवं सुनसान स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चला रही है। जिसके चलते थाना कलियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान बीती रात मेहवड़ पुल के पास नहर पटरी पर बिना नंबर की बाईक पर आते एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। जब पुलिस ने वाहन के दस्तावेज मांगे तो चालक घबरा गया। सख्ती से पूछताछ में बाईक चोरी की निकली।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देहरादून में पीओपी का काम करता है। इस दौरान मौका पाकर उसने देहरादून क्षेत्र से 3 बाईक चोरी कर सिंचाई विभाग की जमीन पर झाड़ियों में छिपा दी थी, जिन्हे पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जहांगीर पुत्र मसरूर निवासी माधोपुर थाना गंगनहर, हरिद्वार हाल पता पटेलनगर देहरादून बताया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *