*रात्री चैकिंग के दौरान हुई थी घटना।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान सिपाही व होमगार्ड के जवान पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पकड़े गए आरोपी पर 50 हजार का ईनाम है।
पुलिस के मुताबिक बीती 14/15 अक्टूबर की मध्य रात्रि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के शिवालिक नगर में चैकिंग कर रहे सिपाही व होमगार्ड जवान ने चिन्मय डिग्री कॉलेज चौक की तरफ से आती हुई एक ई-रिक्शा व लाल रंग की स्कूटी को रोका। इसी दौरान जब सिपाही ने ई-रिक्शा में बैठे व्यक्ति का आधार कार्ड का फोटो खींचा और संदिग्ध लगने पर उन्हें थाने ले जाने लगे,तभी स्कूटी सवार व उसके साथी ई-रिक्शा चालक ने दोनो पुलिसकर्मियों पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में होमगार्ड घायल हो गया लेकिन हेलमेट की वजह से सिपाही बच गया और उसने शोर मचाया। इसी बीच पकड़े जाने के डर से दोनों हमलावर ई-रिक्शा छोड़कर स्कूटी से फरार हो गए थे।
मामले में जांच के दौरान पता चला कि उक्त हमलावर ई-रिक्शा चोरी कर भाग रहे थे। चोरी व पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। हमलावरों की पहचान कर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार उनके ठिकानों पर दबिश भी दी,लेकिन दोनों आरोपी लगातार फरार चल रहे थे,जिसके चलते दोनों पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पुलिस के साथ ही सीआईयू व देहरादून एसटीएफ की टीम भी संयुक्त प्रयास में लगी हुई थी। इसी बीच एक सटीक सूचना पर गठित टीम ने इनमें से एक हमलावर आरोपी अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला मण्डावली जनपद बिजनौर हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर, ज्वालापुर की सरगर्मी से तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।