गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। बैंक को निशाना बनाकर चोरी के प्रयास के फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक बीती 27 दिसंबर को कोतवाली मंगलौर के कस्बा लंढौरा स्थित ग्रामीण बैंक पर दो अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया। हालांकि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस के आने की आहट पर आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना के सम्बन्ध में थाना मंगलौर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते एसएसपी हरिद्वार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों इन्तजार पुत्र मुस्लिम व गुलबहार पुत्र बाबू निवासी ग्राम जौरासी रुडकी को गाधारौणा टांडा भन्हेडा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 तमंचे, 2 कारतूस व घटना में इस्तेमाल गैस सिलेंडर, कटर बरामद किए हैं।