बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। सुनसान जगहों पर बुजुर्गो को निशाना बनाते हुए चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चेन स्नैचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने दो चेन व घटनाओं में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक विगत 6 अगस्त को कनखल थाना क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग महिला का चेन स्नैचर ने पीछा करते हुए उसके घर के बाहर झपट्टा मारकर चेन छीन ली थी और फरार हो गया था। जिसकी रिपोर्ट पीड़िता मोहिनी गंभीर पत्नी स्व. देवेन्द्र कुमार गंभीर निवासी कृष्णानगर ने कनखल थाने में दर्ज कराई।
वहीं दूसरी ओर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित राम मन्दिर टिहरी विस्थापित कालोनी की तरफ शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग महिला से भी सुबह सैर के समय अज्ञात झपट्टा मार ने चेन छीन ली थी। इस संबंध में 4 अगस्त को बुजुर्ग महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
चार दिन में हुई दो चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर एसएसपी ने कड़ा रूख अपनाया और शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए। घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमो का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर कनखल पुलिस ने चैकिंग के दौरान खोखरा तिराहे के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध को दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह हरिद्वार के बेगमपुर में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाता है,लेकिन गलत संगत के चलते उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत लग गई। जिसमें उसे नुकसान होता गया और धीरे-धीरे सब खत्म होता गया। जिसके चलते उसने सुनसान जगह पर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाना शुरू किया। आरोपी ने दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने दोनों घटनाओं में लूटी चेनें भी बरामद कर ली है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निर्देश उर्फ निशू निवासी ग्राम बेगमपुर निकट रविदास मंदिर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार बताया। आरोपी के कब्जे से दोनों घटनाओं से लूटी चैन बरामद कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।