*पूर्व में भी जा चुका है जेल।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। गृह मंत्री का बेटा बताकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान से पार्टी फंड में चंदे के नाम पर लाखों रुपए मांगने वाले शख्स को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के साथियों द्वारा उत्तराखंड के दो और विधायकों से भी ऐसी ही डिमांड की गई थी।
बीते 15 फरवरी को एक शख्स ने रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान को कॉल करके खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताकर 5 लाख रुपए पार्टी फंड में देने की डिमांड की थी। मामला फर्जी होने के चलते विधायक की ओर से बहादराबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। गहन जांच व छानबीन के बाद हरिद्वार पुलिस ने आखिरकार आरोपी प्रियांशु पंत पुत्र बसन्त बल्लभ पंत (19 वर्ष) मूल निवासी सिमाल गांव बेरीनाग जनपद बागेश्वर उत्तराखण्ड हाल निवासी जीडी काँलोनी मयूर विहार पूर्वी दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
लग्ज़री जिंदगी की चाह ने बनाया अपराधी
पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए। पता चला कि आरोपी शख्स ने पैसों की तंगी को दूर करने व एक लग्ज़री जिंदगी जीने की चाह रखते हुए अपने दो अन्य साथियों उवेश अहमद व गौरवनाथ के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने का प्लान बनाया। जिससे एक ही झटके में मोटी रकम हाथ लग जाए।
दो और विधायकों को गई कॉल
आरोपी के अन्य साथियों उवेश अहमद व गौरवनाथ ने रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा व नैनीताल विधायक सरिता आर्य से भी पैसों की डिमांड की थी। जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नैनीताल व कोतवाली रुद्रपुर में भी दर्ज हैं। आरोपी के साथी उवेश अहमद को रुद्रपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिसे जल्द ही “बी वारंट” पर हरिद्वार लाया जाएगा।
खुद को पीएमओ का बताया सचिव
आरोपी प्रियांशु इग्नू से ग्रेजुएट है वह 2024 में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव बताकर विधायक से पैसों की डिमांड करने के मामले में नासिक जेल भी जा चुका।