*2 आरोपी पहले जा चुके जेल।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय इलाके में दो गुटों के बीच हुई मारपीट व फायरिंग की घटना में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है,जबकि घटना में लिप्त एक नाबालिक भी धरा गया। वहीं मामले में 2 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के मुताबिक बीती 10 मई को ज्वालापुर के सराय क्षेत्र में दो गुटों के बीच पूरानी रंजिश के चलते मारपीट व फायरिंग हुई थी। जिसमें पुलिस ने महेश और रंजीत नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जबकि घटना से जुड़े अन्य युवकों की पुलिस तलाश में थी। आज सोमवार को आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने 6 आरोपी युवकों वंश सैनी उर्फ़ बशी पुत्र प्रदीप सैनी, अभय चौहान पुत्र अजय चौहान, अंकित चौहान पुत्र ऋशिपाल चौहान अमित निवासी सीतापुर व सौरभ कुमार पुत्र बाबूराम, मोहित पुत्र छत्रपाल व हिमांशु पुत्र रामपाल निवासी जमालपुर कला, कनखल को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी युवकों के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 01लाठी, 01 बेसबॉल का डंडा, 01सरिया, 01 चाकू व 01 तलवार आदि सामान बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।