बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के शांत माहौल को खराब करने नापाक कोशिश के एक मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रुड़की क्षेत्र के ग्राम जोरासी निवासी इलियास कुरैशी पुत्र राशिद कुरैशी द्वारा गांव के महादेव हिन्दू मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर खून लगाया गया। मामले की जानकारी गांव के ही अंकित सैनी पुत्र गोपीचंद ने सिविल लाईन कोतवाली पुलिस को दी। वहीं घटना की खबर मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने तुरन्त आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
एसएसपी के निर्देश व मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने चंद घंटो के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में धारा 298, 299, 196(ख) BNS ke तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।