ऋषिकेश। बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवर बरामद कर उसका चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते शुक्रवार लक्ष्मी नारायण अद्वैतानंद मार्ग ऋषिकेश निवासी सविता दुबे पुत्री राम शरण दुबे ने आईएसबीटी चौकी में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ बीती 23 मार्च द्वारका गुजरात गई थी, वापस घर आने पर देखा कि घर का मैन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर में रखे सोने चांदी के जेवर व नकदी गायब थी।
पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए आईएसबीटी चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें एसओजी देहात भी शामिल रही। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए महज 24 घंटों के भीतर घटना मेे शामिल रहे एक आरोपी को चंद्रभागा पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के जेवरात बरामद कर लिए। पकड़ा गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। जिसके चलते वह कई बार हवालात की हवा खा चुका है।
पूछताछ में अभियुक्त की पहचान सूरज पुत्र सुरेश (27 वर्ष) निवासी ग्राम हेवली थाना संडीला, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।