बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक हिन्दू नाबालिक लड़की को भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, साथ ही नाबालिक को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।
बीती 13 जनवरी को रेल चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली ज्वालापुर में अपनी नाबालिक बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए तत्काल एक टीम गठित की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व घटना स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद ली। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी को दूसरे समुदाय का एक युवक ताबिश पुत्र जीशान निवासी मौहल्ला सतियान थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर बहला फुसलाकर कर अपने साथ बिजनौर ले गया है।
सूचना मिलते ही आरोपी को दबोचने तत्काल पुलिस की एक टीम बिजनौर रवाना की गई। जहां पुलिस ने आरोपी ताबिश को धर दबोचा व उसके कब्जे से किशोरी को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस दोनों को हरिद्वार लेकर आई। जहां मेडिकल के बाद किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, वही आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।