हरिद्वार। गंगा में जहरीला पदार्थ डालकर मछलियों को मारने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम को एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीणों ने एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल को शिकायती पत्र देकर बताया की प्रतापपुर गांव के समीप पंचेवली घाट पर बहने वाली पश्चिम मुहानी बाणगंगा में कुछ लोगों ने बाणगंगा में जहरीला पदार्थ डाला जिस कारण से बड़ी संख्या में मछलियां मर गयीं। जिससे ग्रामीणों को आघात हुआ है। ग्रामीणों ने बताया की जब उनके द्वारा जहरीला पदार्थ डालने वालों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उल्टे उनको ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। ग्रामीणों ने एसडीएम गोपाल राम बिनवाल से ऐसे लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई कराने की मांग की। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने लक्सर पुलिस को शिकायती पत्र पर कार्यवाही कर अवगत कराने के भी आदेश दिए हैं। एसडीएम लक्सर को शिकायती पत्र देने वालो में अंकित कुमार, गुड्डू, चांदवीर, राम कुमार प्रधान, अमित कुमार, नीरज, संदीप, अमित कुमार, राहुल, रजत, राजन, रतन आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।