बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। अपनी ही रिश्तेदार की 09 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली मंगलौर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 09 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में अपने ही एक रिश्तेदार के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी अफजल पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी मोहल्ला किला बाजार लंढौरा मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।