बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बहादराबाद के नलकूप खण्ड के केन्द्रीय भण्डारगृह मेे रखा सामान चुराकर भागे दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर दोनों का चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात बहादराबाद स्थित नलकूप खण्ड के केन्द्रीय भण्डारगृह से पीबीसी प्लेट, केबल तार चोरी के लिए गए। घटना की जानकारी हरीश चमोली सहायक अभियन्ता प्रथम नलकूप खण्ड द्वारा बहादराबाद पुलिस को दी गई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खनगालते हुए पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया। बहदराबाद चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने मय टीम के घटना में शामिल रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 हजार की नकदी भी बरामद की।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी युवक आपस में सगे भाई है। आरोपियों की पहचान विकास पुत्र रामसिंह (24 वर्ष) व पुष्पेन्द्र पुत्र रामसिंह (21 वर्ष) निवासी मुजफ्फरपुर नन्हेडा थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी तिरुपति कॉलोनी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार के रूप में हुई। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।