*सुरक्षित नहीं धर्मनगरी की पार्किंग।
रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। स्नान के लिए धर्मनगरी आ रहे यात्रियों के लिए अब पार्किंग बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं रह गई। हरिद्वार की पंतद्वीप पार्किंग में खड़ी दो गाड़ी से आभूषण,लैपटॉप व जरूरी कागजात चोरी कर लिए गए। हालांकि पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक सिडकुल स्थित मंत्रा हैप्पी होम बिला निवासी महिला दीक्षा शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा ने बीती 17 मई को नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह गंगा स्नान के लिए परिवार सहित हरिद्वार आईं थीं। जहा उन्होंने अपनी कार को पंतद्वीप पार्किंग मेे खड़ी की थी। जब वह स्नान कर वापिस लौटे तो देखा कि उनकी कार से सोने की अंगूठियां व कुछ जरूरी कागजात गायब है।
वहीं बीती 27 मई को सरदुलगढ जिला मानसा पंजाब से आए ओमप्रकाश पुत्र हेतराम ने भी अपनी गाडी से लेपटाप चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। एक के बाद एक पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से कीमती सामान चोरी होने की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला,लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। कई स्थानों पर तलाश करने व कई संदिग्धों से पूछताछ के बाद आखिरकार शुक्रवार को पुलिस ने चोरी की उक्त दोनों घटनाओं में शामिल रहे एक आरोपी को पंतद्वीप पार्किंग के गेट न0 02 से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम कुलदीप पुत्र जयसिंह (42 वर्ष) निवासी मनमोहन नगर अम्बाला सिटी, हरियाणा बताया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ बहादराबाद व हरिद्वार कोतवाली मेे कई मुकदमें दर्ज है,जिसके चलते वह कई बार हवालात की हवा खा चुका है। आरोपी के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
पहले भी इसी पार्किंग से हो चुकी चोरी
इससे पूर्व भी बीते माह स्नान के लिए हरिद्वार आईं सिडकुल निवासी एक महिला की कार से सोने व हीरे की अंगूठियां व जरूरी सामान चोरी कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट भी नगर कोतवाली में दर्ज है।