बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित दो प्रसिद्ध मंदिरों को निशाना बनाते हुए चांदी के आभूषण सहित कई अन्य सामान चोरी कर भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी का माल बरामद कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण झूला क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर व राम मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर मंदिर में रखे चांदी के छत्र, मूर्तियां व कंबल आदि सामान चोरी कर लिया। मामले में मंदिर के प्रबंधक बीके श्रीवास्तव निवासी स्वर्गाश्रम ने लक्ष्मण झूला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने मंदिरों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल कर एक संदिग्ध की पहचान की। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे मय चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अजीत उरांव पुत्र बसु उराव निवासी ग्राम जनआ पोस्ट जनआ थाना गुमला जिला गुमला झारखंड बताया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।