बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। फेसबुक पर लाइव तमंचा दिखाकर महिला से अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देना एक युवक को महंगा पड़ा। वायरल विडियो व मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदपुर थाना बहादराबाद निवासी दीपक कुमार पुत्र रफल सिंह ने पथरी थाने में नामजद तहरीर देते हुए बताया कि मोनू राणा पुत्र महेंद्र निवासी कटारपुर थाना पथरी उसके परिवार से रंजिश रखता है,जिसके चलते उसने बीते कल हाथ में पिस्टल लेकर फेसबुक पर लाइव आकर उसके परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वायरल हुए घटना के वीडियो का संज्ञान व आरोपी के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को आज उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।