हरिद्वार। नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने में जुटी धर्मनगरी पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी,जब एक सटीक सूचना पर सीआईयू व पथरी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए 266 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 27 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पथरी पुलिस व CIU की संयुक्त टीम ने आज शनिवार अलावलपुर गांव के पास से अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम को 266 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 27 लाख आंकी जा रही है।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी कासमपुर पथरी हरिद्वार बताया। पूछताछ में अभियुक्त का अब तक का लंबा अपराधिक इतिहास सामने आया है जिसमे पथरी,कलियर,रानीपुर व बहादराबाद थाने में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अभियुक्त सद्दाम की और अपराधिक कुंडली खंगालने में जुटी है।