हरिद्वार। चारधाम यात्रियों के साथ फर्जी रजिस्ट्रेशन कर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखा रही पुलिस ने शनिवार को एक और आरोपी ट्रैवल एजेंसी संचालक को गिरफ्तार किया है। बीते रोज पुलिस ने आठ मुकदमें दर्ज कर एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
जानकारी के मुताबिक गांधीनगर कर्नाटक निवासी आचक प्रदुमन व उनके मित्रों की चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन श्रीराम ट्रेवल्स के मालिक नीरज ने किया था। रजिस्ट्रेशन में अंकित तिथी 24 मई जांचने पर फर्जी पायी गई। जबकि रजिस्ट्रेशन की वास्तविक तिथि 10 से 20 जून तक थी। पुलिस ने बीते रोत पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
चारधाम यात्रा से जुड़े ठगी के मामलों में सख्त कार्यवाही करने के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमें में आरोपी श्रीराम ट्रेवल्स खड़खड़ी के नीरजपाल पुत्र रामबाबू पाल निवासी कुंज गली खड़खडी हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का पुलिस ने का चालान कर दिया है।